Follow on Facebook

https://www.facebook.com/Mkk9286

शनिवार, सितंबर 12, 2015

बाबा रामदेव का स्वागत करने पर मचा बवाल :

जैसलमेर : गोल्डन सिटी में हमेशा से ही जानेमाने चर्चित चेहरे आते रहते हैं। और लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। खैर इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। भाजपा के सहयोगी और कांग्रेस के घोर विरोधी योग गुरु बाबा रामदेव ने जैसलमेर में प्रस्थान किया है योग शिविर के बहाने। चलो कोई बात नहीं हिन्दुस्तान में हर किसी को अधिकार है हर जगह आने जाने का। पर कांग्रेस प्रदेश सचिव रुपाराम मेघवाल की बेटी जैसलमेर जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल के बाबा रामदेव का स्वागत करने पर कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि उस शख्स का जिसने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था आम चुनावों में। और भाजपा को जीताने में हर तरह के हथकंडे अपनाएं थे। ऐसे शख्स का फूलों से स्वागत करना कांग्रेस के लिए बहुत ही शर्मनाक है। मारवाड़ टाईम्स से बातचीत में कांग्रेस युवा नेता अली मेहर ने कहा कि बाबा रामदेव हमारे कांग्रेस के आधार स्तंभ गांधी परिवार पर हमेशा से निशाना साधते रहते है और बाबा रामदेव कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने के लिए पूरे देश में प्रचार कर रहे हैं। ऐसे शख्स का स्वागत करना कांग्रेस विचारधारा को शोभा नहीं देता इसकी शिकायत प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी को की जाएगी। अभी असम में 9 कांग्रेस विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण हटा दिया गया है तो कहीं जैसलमेर जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल पर ऐसी कोई गाज ना गिर जाए। जो भी हो बाबा रामदेव यहां जैसलमेर में तीन दिवसीय योग शिविर करने आए हैं और बीएसएफ के जवानों को योग सिखाया जाएगा।

MARWAR TIMES FACEBOOK

कोई टिप्पणी नहीं: