कांग्रेस के वरीष्ट उपाध्यक्ष व जैसलमेर के पुर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर कहा सरकार को जगाने के लिए सब हो जाओ तैयार
हाल के दिनों में प्रदेश एवं जैसलमेर जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति
में बहुत ही गिरावट आई है, खासतौर से दलितों पर
अत्याचार की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। जैसलमेर में आरटीआई कार्यकर्ता बाबूराम मेघवाल पर हुए जानलेवा हमले की जितनी निंदा की जाए कम है और मेरे परिवार की यह मांग है कि जो भी आरोपी हो चाहे किसी भी वर्ग का हो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक
शालेह मोहम्मद ने भी कानून-व्यवस्था की बदतर
स्थिति पर चिंता जाहिर की...
जिले में भय का वातावरण बढ़ता जा रहा है। आए दिन चोरियां , मारपीट , लूटमार एवं दलित उत्पीड़न की घटनाएं तो आम बात हो गई है। हम ईद के बाद हरीश चौधरी जी के साथ मिलकर जरुर आवाज उठाएंगे और पीड़ितों को न्याय दिलाएंगे।
भाजपा सरकार में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जो बहुत ही शर्मनाक है।
जिले में हो रही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए किए जा रहे प्रशासन के प्रयास नाकाफी दिखते हैं।
इन परिस्थितियों को देखकर लगता है कि जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर है.
बार-बार यही देखा जाता है कि पुलिस प्रशासनिक , भाजपा नेता सभी अमला ऊंची-दबंग जातियों के हितों की हिफाजत करने में लगे रहते हैं . जिससे पीड़ित लोगों को न्याय नहीं मिल पाता है।
ऐसी घटनाओं पर जब अपराधियों को पकड़ने की बात आती है तो भाजपा सरकार कहती है कि
उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है जो आरोपियों को तुरंत पकड़ लें .
दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी दलितों और गरीबों की हितैशी साबित हुई है। इतिहास गवाह है कांग्रेस हमेशा गरीबों के साथ हैं। मैं और मेरा पूरा परिवार हर वर्ग के साथ हर सुख दुख में खड़ा था और हमेशा खड़ा रहेगा।
: - अब्दुल्ला फकीर - पूर्व जिलाप्रमुख जैसलमेर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें