Follow on Facebook

https://www.facebook.com/Mkk9286

सोमवार, जुलाई 06, 2015

इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के ये हैं आसान Tricks ==============================

इंटरनेट की स्पीड की चिंता यूजर्स को सबसे ज्यादा
होता है। कुछ आसान स्टेप्स की मदद से अपने इंटरनेट
कनेक्शन की स्पीड बढ़ाई जा सकती है। आसान स्टेप्स
जिनकी मदद से आप विंडोज 7 और 8 में इंटरनेट की
स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
1. Start मेन्यू में जाएं।
2. इसमें Run में जाकर Gpedit.msc टाइप करें। इसके
बाद Enter प्रेस करें।
4. इसके बाद आपके सामने एक टैब ओपन होगा। उसमें
Computer configurathion पर क्लिक करें।
5. इसके बाद Administrative templates पर क्लिक करें।
6. Administrative templates पर क्लिक करने के बाद
Network पर क्लिक करें।
7. इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन्स होंगे जिसमें से
आपको Qos Packet Scheduler को सिलेक्ट करना है।
इस स्टेप को दोहराने से आपके इंटरनेट की स्पीड बढ़
जाएगी।
8. अब Limits reservable bandwidth पर क्लिक करें।
9. इसके बाद नया टैब ओपन होगा जिसमें 3 ऑप्शन्स
दिए गए हैं इसमें से आपको Disabled को सिलेक्ट करना
है।
10. इसके बाद इसी टैब में सबसे नीचे Apply का ऑप्शन
दिया गया है। इसपर क्लिक करके OK पर क्लिक करें।
मेरदीन कलर

कोई टिप्पणी नहीं: