Follow on Facebook

https://www.facebook.com/Mkk9286

शुक्रवार, नवंबर 13, 2015

सरहद के सुल्तान गाजी फ़क़ीर जिनकी बादशाहत की कहानी मारवाड़ टाइम्स के साथ।।।

आईए आज बात करते हैं उस परिवार की जो लम्बे समय से राजनीतिक मे रहकर सेवाएं दे रहै हैं और जानतेहैं की कीस तरह अपना राजनीतिक करियर की शुरुआत की और केसा रहा political सफरबात फकीर परिवार की है जी हां फकीर परिवार जैसलमेर की राजनीति मे हमेशाअलग ही पहचान रखता हैजैसलमेर का फकीर परिवार पश्चिम राजस्थान में कांग्रेस का स्तम्भ माना जाता है जैसलमेर ही नही पश्चिम राजस्थान में फकीर परिवार का दबदबा हैफकीर परिवार का राजनीतिक में पहले तो नही था लेकिन नेताओं ने धार्मिक होने के नाते सहारा लेना सुरू कीयाहर बार यही हुवा तो फकीर परिवार खुद राजनीतिक में आ गये और जनता की राजनीति के सहारे सेवा करने लगे सबसे पहले गाजी फकीर शाहब जैसलमेर के बदोङा गांव से सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए उसके बादगाजी फकीर ने अपना राजनीतिक ताज अपने छोटे भाई हाजी फतेह मोहम्मद साहब के सर रखा । फतेह मोहम्मदशाहब राजनीतिक के चतुर खीलाङी थे वे हमेशा गन्दी राजनीतिक से दुर रहकर जनता की सेवा करते थेऔर जो काम करना चाहते थे वो करके दिखाते थेहमेशा गरीबों का काम करने में दिलचस्पी लेते थेगरीब को हमेशा खुश देखना चाहते थे बताया जाता है कीएक बार अपनी ग्राम पंचायत में SCST सरपंच की सीट आई तो फतेह मोहम्मद जी नेएक गरीब पत्थर तोङने वाले मजदूर को अपने घर बुलायाउस गरीब ने सोचा आज दादा ने मुझे क्यो बुलाया हैवो हाजी शाहब के घर पहुंचे हाजी शाहब ने उनको आते ही गले में माला पहना दीऔर बोले की यह माला आपकी सरपंचाई की है और माला को और सरपंच पद को सभालना अब आपको हैसबने मिलकर एक हो कर हां में हा मिला दी और थईयात गांव के पुरखाराम भील सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए एसी और भी कई राजनीतिक बातें और कराये गये काम है जो लोग आज भी याद करते है हाजी फतेह मोहम्मद साहब सबसे पहले जैसलमेर के डाबला गांव से सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए उसके बाद 1987से 1990तक जैसलमेर के प्रधान रहे उसके बाद 2000 मे जैसलमेर के जिला प्रमुख बने फतेह मोहम्मद शाहब जैसलमेर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी रह चुके थे हाजी साब ने जिले में भंयकर अकाल स्थिति होने के बावजूद जिले में विकास कार्य कीये जिन्हे लोग आज भी याद करते है हाजीफतेह मोहम्मद साहब जिला प्रमुख रहते दोरान जिले मे खुब विकास कार्य किए पहले जिला प्रमुखो के पास सरकारी गाङी और लाल बती नही हुवा करती थी लेकिन तत्कालीन जिला प्रमुख हाजी फतेह मोहम्मद साहब ने सबसे पहले सरकार के सामने यह मांग रखी फीर राजस्थान के सभी जिला प्रमुखो ने हाजी फतेह मोहम्मद के नेत्रत्व में जयपुर से दिल्ली तक लङाई लङी और हाजी शाहब की मांग को तत्कालीन UPA सरकार के सामने यह मांग रखी और ईस मांग को पुरा कीया । हाजी फतेह मोहम्मद शाहब का 2007 में इंतकाल हो गया था और फकीर परिवार को बहुत बङा झटका लगा इंतकाल की खबर सुनते ही मानो सारा शंसार थम शा गया बाङमेर जैसलमेर जालोर बिकानेर जोधपुर समेत कई जिलो के लोग जनाजा नमाजमें शामिल हुए जीस कीसी ने भी खबर सुनी भागु का गांव पहुंचे और हाजी शाहब के जनाजा नमाज में शरीक हुवे हाजी शाहब के इंतकाल पर देश एंव प्रदेश के कांग्रेस व भाजपा के कई बङे वरिष्ठ नेताओ ने सवेदना व्यक्त की शादा जीवन उच्च विचार के धनी हाजी फतेह मोहम्मद साहब को जैसलमेर की जनता आजभी नही भुली है और उनके किए गये विकास कार्य को याद करती है । फकीर परिवार के लिए 2010 वांवर्ष भाग्यशाली रहा क्यो की तब फकीर परिवार ने जिला प्रमुख पद पर हेट्रीक बनाई और परिवार में एकविधायक एक जिला प्रमुख दो सरपंच पांच जिला परिषद सदस्य व एक ब्लॉक मेंबर चुने गये खेर यह तो जिले की जनता का प्यार और आशीर्वाद मिला। फकीर परिवार को कुछ लोगो ने बदनाम करने की साजिशे भी हुई लेकिन शाजिसे नाकाम हुई । फकीर परिवार कई बार सुर्खीयों मे रहा है 2013 में तत्कालीन एसपी ने बदनाम करने की कोशिश की मगर उल्टे खुद बदनाम हुवे और आप सब जानते ही हो आज का मिडीया उल्टा ही लिखता है 2013 में एसपी के ट्रांसफर को लेकर मिडीया ने फकीर परिवार को और अशोक खेमका के ट्रांसफर को लेकर गांधी परिवार को और दुर्गा शक्ती नागपाल के ट्रांसफर को लेकर मुलायम परिवार पर 2013 मे मिडीया ने आरोप लगाए थे लेकिन उल्ता चोर कोतवाल को डांटे । गाजी फकीर केबङे बेटे शालेह मोहम्मद शाहब ने राजनीतिक में कम उम्र मे ही परवेश किया हाजी शालेह मोहम्मद शाहबपहले भागू का गांव के ग्रामदानी अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए उसके 2000 के पंचायतीराज चुनाव में शालेह मोहम्मद जी जैसलमेर समिती के प्रधान बने कम उम्र मे शालेह मोहम्मद प्रधान बनकर जिले के गांव में गरीबों का विकास कीया और जनता का दिल जीत लिया और  , पश्चिम राजस्थान में कांग्रेस को हमेशा मजबुत प्रदान करने वाले ईसपरिवार पर पार्टी भी खुश नजर आई और आलाकमान ने 2008 के विधानसभा चुनाव में जैसलमेर के तत्कालीन जिला प्रमुख शालेह मोहम्मद जी को पोकरण विधानसभा से टिकट दे दिया शालेह मोहम्मद जी ने पोकरण से चुनाव लङा और विधायक का चुनाव जीत गए , उसके बाद जिला परिषद सदस्य पोकरण के नेनदान रतनु को जैसलमेर का जिला प्रमुख चुना गया , शालेह मोहम्मद शाहब ने 2013 का चुनाव भी पोकरण विधानसभा से लङा लेकिन इस बार हार हुई खैर कोई बात नही हार जीत होती रहती है लेकिन फकीर परिवार में यह पहली हार हुई स्थानीय नेता हरा नही सकते लेकिन भाजपा के प्रधानमन्त्री के दावेदार नरेन्द्र मोदी ने पोकरण में आ करके सभा की और ईस बार फकीर परिवार को और गांधी परिवार को हराने की अपील की । तो राजनीतिक परिस्थितियां बदल गई । गाजी फकीर शाहब के दुसरे शाहबजादे हाजी अब्दुल्ला फकीर हाजी अब्दुल्ला फकीर ने 2005 के पंचायतीराज चुनाव में राजनीतिक में परवेश किया उनकी एन्ट्री भी एसी रही की जिला परिषद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए उसके बाद अब्दुल्ला फकीर का राजनीतिक में दबदबा बढता गया अब्दुल्ला फकीर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं अब्दुल्ला फकीर ने 2010 का पंचायतीराज चुनाव जैसलमेर के नोख से जिला परिषद का चुनाव लङा अब्दुल्ला फकीर को वहां से हराने की भाजपा के बङे नेताओ ने हराने की पुरजोर कोशिश की लेकिन ईस शेर को हराए कोन अब्दुल्ला फकीर की जीत हुई और जैसलमेर के जिला प्रमुखबने । गाजी फकीर शाहब के तिसरे शाहबजादे अमरदीन अमरदीन फकीर फकीर का राजनीतिक सफर अमरदीन फकीर राजस्थान युथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दो बार निर्वाचित हो चुके है पहले वो जिला परिषद सदस्यभी रह चुके हैं और वर्तमान में वे जैसलमेर के पंचायत समिति के प्रधान हैं । गाजी फकीर शाहब के चोथे शाहबजादे पिराणा खांन जी सादगी सरल सभाव के धनी पीराणे खांन वर्तमान में जैसलमेर के जिला परिषद सदस्य हैं पिराणें खांन ने 2015 के पंचायतीराज चुनाव में जिला परिषद में सबसे ज्यादावोटो से जित हासिल की है और वर्तमान में जनता के बीच रहकर समस्याए सुनते रहते है । गाजी फकीर केचारों सुपुत्र राजनीतिक में रहकर अपने सेवाएं दे रहै है और जिले की ही नही पङोसी जिलों की समस्याए सुनते है और उन्हे सुलझाने की कोशिश करते है फकीर परिवार के लिए हम सब उज्ज्वल भविष्य की उन्नति की प्रगति की आगे बढने की दुआ करते है।।


आप अपनी कीमती राय जरूर दे हमें आपको हमारी वेबसाइट कैसी लगती है अगर कोई शिकायत है तो भी आपका स्वागत है अपना फीडबैक देने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे कमेंट या मेसेज करे।।

MARWAR TIMES

FACEBOOK PAGE

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

फकीर परिवार �� एक दिन पूरे राजस्थान पर राज करेगा.......।।।
�� %