सफी बलोच की कलम से।।
राजनीति के अंदर परिपक्व और अनुभवी व्यक्ति हमेशा सफल और एक अच्छी पहचान रखते हैं।आजकल दौर ऐसा है जहां हम अपने आसपास के मौजूदा हालात को थोड़ा नजर अंदाज कर बैठें हैं.. हमें कभी क्या सुनने को मिलता है तो कभी क्या।हम अपनी जगह फैसला जल्द और जल्दबाजी के अंदर ले लेते है जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है।आजकल हम हर जगह यह दृश्य देख रहें है की शिक्षा और समाजसेवा के अंदर कुछ लोग पीछे भी नहीं है पर कहना चाहिए उतने आगे भी नहीं हैं।इसकी वजह है शिक्षा और समाज का अभी तक हमें महत्व समझ नहीं आया हैं, यहां एक बात साफ़ कर दूं की मैं किसी एक को टारगेट नहीं कर रहा हूँ।बल्कि सभी के लिए कह रहा हूँ"आज हम राजनीति राजनीति या समाज समाज की धुनों पर थिरक तो रहें है पर हमारे पास इसके लिए कुछ जरूरी सामग्री चाहिए।प्रथम नंबर शिक्षा इसके बिना राजनीति और समाज दोनों के लिए कुछ नहीं कर सकते...क्योंकि जब हम राजनीति के अंदर आएँगे या किसे प्रोत्साहन करेंगे उसके पास शिक्षा ही नहीं तो वह हमारी माँगे और वर्तमान स्थिति को कैसे देख सकता है।हाँ अनुभवी लोगों की बात अलग है पर आजकल सरपंचों तक के लिए शिक्षा अनिवार्य है तो हो सकता है आगे के दौर में सभी के लिए अनिवार्यता लागू कर दी जाएं।अब अनुभवी लोग भी जरूरी है और थोड़ी पहचान भी जरूरी है हम आज घर तक बैठें है जहां जो आया वह बोल सकते है क्या ऊपर समाज के काम और राजनीति के अंदर यह सब चलेगा, नही" वहाँ मुद्दे और विचार मायने रखेंगे की आप समाज के लिए और देश के लिए क्या कर सकते है...... यह मुद्दा आज इसलिए उठा रहें है की हमारे वक्तव्य और हमारी लेखनी के अंदर कुछ जगह हम गलतियाँ कर बैठते है।जिससे कुछ दोस्तों बड़े व्यक्तियों के अंदर हमारे बारे में गलत मेसेज जाता है।हमें क्षेत्रों के अंदर न बंटते हुए एक जगह एक राय होकर सभी नेतृत्व को मजबूत करना है और शिक्षा की प्रति हमारा झुकाव रहना चाहिए बिना शिक्षा के सब अनुभव सब सहानुभूति और सब प्रेम और सब प्रोत्साहन हमारा फैल हो जाएगा.... शिक्षा जरूरी है सबसे पहले हमें शिक्षा की और ध्यान देना चाहिए
मारवाड़ टाइम्स के फेसबुक पर आपका स्वागत है।
Follow on Facebook
https://www.facebook.com/Mkk9286
रविवार, सितंबर 13, 2015
आधुनिक युग में बदलाव जरूरी हैं
लेबल:
सफी बलोच की कलम से।
Merdeen khan kallar
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें