पोकरण विधानसभा की खेतोलाई पंचायत के राजस्व गांव चाचा हमेशा से आपसी भाईचारे और अमन के लिए जाना जाता है इसबार अच्छी बारिश होने के कारण ग्रामीण किसानों में खुशी का माहौल है। सभी गरीब किसानों ने अपने अपने खेतों में मौसम अनुकूल बुआई की है और उनको फसल पकने का इंतजार है।
ऐसे में कई सालों से पंरपरा है कि अपनी फसलों की हिफाजत के लिए गरीब किसान इस मौसम में आवारा पशुओं को एकत्रित करके गांव से थोड़ा दूर एक सुरक्षित जगह पर छोड़ आते हैं। इस बार भी पहले की तरह खेतों के आसपास से आवारा पशुओं को एकत्रित करके सुरक्षित जगह पर छोड़ने जा रहे थे। लेकिन किसी बजरंग दल के सदस्य ने भाजपा विधायक शैतान सिंह को फोन करके गलत तरीके की जानकारी देकर एक गन्दी राजनीति को जन्म दिया और फिर क्या था भाजपा विधायक ने ओछी राजनीति दर्शाते हुए तुरन्त गरीब किसानों पर पोकरण थाने की पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भेजकर गन्दी राजनीति का तांडव किया खैर ये तो करना ही था क्योंकि चाचा गांव हमेशा से कांग्रेसी रहा है और मुस्लिम आबादी भी ज्यादा है। इसलिए बदले की भावना से ग्रस्त भाजपा के लिए ये कोई नई बात नहीं है। गरीब किसानों ने जो तकरीबन एक सप्ताह से मेहनत करके हजारों रुपए लगा कर आवारा पशुओं को एकत्रित किया था उनको पुलिसकर्मीयों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तितर बितर कर दिया। जब खेतोलाई सरपंच नाथूराम जी और चाचा गांव के हिन्दू भाईयों ने पुलिस कर्मियों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उनकी बात को सही ठहराई पर भाजपा विधायक के दबाव होने की बात कहकर अपनी मनमर्जी कायम रखी और गांव वालों पर मुकदमा दर्ज करने की धमकियां देकर गांव के मौजिज लोगों को अपमानित करके सैकड़ों आवारा साँडो को खुले में भगा दिया। गरीब किसानों को अपनी फसलों का नुकसान होने की चिंता है क्योंकि सैकड़ों साँड उनकी फसलों का नुकसान करते हैं। खैर इस बार तो भाजपा विधायक हिन्दू - मुस्लिम में दरार पैदा नहीं कर सके क्योंकि सरपंच नाथूराम जी और चाचा गांव के हिन्दू भाईयों ने इस मामले में चाचा गांव के मुस्लिम किसानों का भरपूर समर्थन किया और मामले को शांत करवाया अब पंचायत और आसपास के इलाकों में भाजपा विधायक की इस ओछी राजनीति की बहुत आलोचना हो रही है और पूर्व विधायक शालेह मोहम्मद के राज को याद करते हुए संकल्प लिया है कि अब वोट देंगे तो सिर्फ़ कांग्रेस को ही देंगे
हिन्दू मुस्लिम एकता जिन्दाबाद :
M. Ali Mehar
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें