राजस्व गाँव ईश्वरपुरा में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने उपस्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण
बाड़मेर 30 अगस्त 2015
ग्रामीण क्षेत्रो में उपस्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा सुविधा के लिए वरदान साबित हो रहे है ।यह विचार बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने ग्राम पंचायत भादरेश के राजस्व गाँव ईश्वरपुरा में उपस्वास्थ्य के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।इस मौके सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय बाड़मेर ज़िले में चिकित्सा के लिए भागीरथी प्रयास हुए सैकड़ो उपस्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हुए जिसका परिणाम है कि गाँवो में चिकित्सा सेवाओ में सुधार हुआ है।ईश्वरपुरा में उपस्वास्थ्य केंद्र खुलने से यहाँ के लोगो को इसका फायदा मिलेगा।विधायक जैन ने कहा कि मेरे लायक जो कार्य हो में सदैव आपके साथ हूँ।इससे पहले ग्रामीणों द्वारा विधायक जैन का साफा,माला पहनाकर स्वागत कर विधायक जैन का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम को डॉ शिवप्रकाश बिश्नोई,भादरेश सरपंच डूंगराराम भील,रोहिली सरपंच अलसाराम कुमावत,रतनाराम बेनीवाल,जयपाल चारण डेलीगेट,पीजी कॉलेज महासचिव अखाराम प्रजापत,तनसिंह उपसरपंच,वार्डपंच अमृत सेन,देउराम प्रजापत,वीराराम प्रजापत,गंगाराम प्रजापत ,संजय जैन सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Follow on Facebook
https://www.facebook.com/Mkk9286
रविवार, अगस्त 30, 2015
ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा के लिए वरदान साबित होंगे उपस्वास्थ्य केंद्र -जैन ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें