Follow on Facebook

https://www.facebook.com/Mkk9286

मंगलवार, अगस्त 25, 2015

पंचायत समिति की बैठक में छाए बिजली - पानी के मुद्द

जादम खान सरगीला
गडरा रोड़- आज गडरा रोड़ पंचायत समिति की साधारण सभा अटल सेवा केन्द्र गडरा रोड़ में रखी गयी जिसमें शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने शिरकत की और सभा की अध्यक्षता गडरा रोड़ प्रधान ने कार्यक्रम में सबसे पहले गडरा रोड़ प्रधान ने शिव विधायक का पंचायत समिति गडरा रोड़ की बैठक में पहली बार पधारने पर स्वागत किया गया और सदन में मौजूद सभी जन प्रतिनिधियो और अधिकारियों का परिचय किया गया उसके बाद सभा की कार्यवाही शुरू की गयी जिसमें उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने उपस्थित अधिकारियों से आम जन के कार्यो को संतुष्टि पूर्वक नही करने और सही जवाब ना देने का आरोप लगाया और कहा की मूलभूत सुविधाये आमजन को नही मिल रही है जिससे आमजन परेशान है जिसके समाधान की मांग की

शिक्षा:-पंचायत समिति सदस्य रऊफ राजा खलीफा ने क्षेत्रीय विधायक और प्रधान गडरा रोड़ के सामने मांग रखी की सरकार द्वारा ऊर्दू के द्वितीय ग्रेड के पद समाप्त किये गए है जिससे ऊर्दू पढ़ने वाले छात्रों को भविष्य का खतरा मंडरा रहा है और ऊर्दू अध्यापक भी परेशानी की स्थिति में है इसलिए विधायक महोदय से इस मामले की उच्च स्तर पर पैरवी करने और इस मामले को विधानसभा में उठाने की मांग की तथा खलीफे की बावड़ी के राजस्व ग्राम मठारानी साऊँद में कार्यरत अध्यापक की लंबे अरसे से अनुपुस्थति की शिकायत की और मांग रखी की उक्त अध्यापक को नियमित उपस्थित रहने के लिये आदेशित किया जाये और ग्रा.प. खलीफे की बावड़ी में अध्यापकों के रिक्त स्थान पर अध्यापकों की न्युक्ति की मांग की

पयजल:- रऊफ राजा खलीफा ने बैठक में मुद्दा रखा की ग्राम रावतसर के राजस्व ग्राम द्रभालिया  में ट्यूबवेल पिछले कई दिनों से बंद है जिसे तुरन्त सुचारू रूप से चालू करने की मांग की रऊफ राजा खलीफा और दसरथ मेघवाल ने गडरा क्षेत्र में बंद पड़े आर.ओ प्लांट शुरू करने तथा स्वीकृत आर.ओ प्लांट को शुरू करने की मांग की और उप प्रधान शाह कँवर ने मगरा गांव के विद्यालय में बने हुए टांके के बारे में सदन को अवगत कराया की टांका जर्जर स्थिति में है जो हादसे का सबब बन सकता है जिससे सोलंकिया हादसे की पुनरावत्ति हो सकती है जिसे सही करने की मांग की

बिजली:- रऊफ राजा खलीफा और दसरथ मेघवाल ने बैठक में मांग रखी की गडरा रोड़ से खलीफे की बावड़ी सड़क के समीप बिजली के खंभे लगाये गए है जो सड़क के बिलकुल नजदीक है जो आये दिन गिरते सड़क के ऊपर गिरते रहते है जिसे कोई दुर्घटना हो सकती है इसलिये उक्त समस्या का समाधान करने की मांग की तथा पंचायत समिति सदस्य बरकत अली ने ग्राम पंचायत रावतसर के भाखरपुरा गांव में खुदे गए ट्यूबवेल को जल्द बिजली कनेक्शन देने की मांग की और ग्राम सरगीला और भखतपुरा दोनों राजस्व गाँवों में एक ही बिजली का ट्रान्सफर है और बीपीएल और अन्य कनेक्शन ज्यादा होने से बिजली की समस्या रहती है इसलिए इन दोनों गाँवो में से किसी एक गाँव में नया ट्रान्सफर लगाने की मांग की और पंचायत समिति सदस्य नेपाल सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बिजली की समस्या के समाधान की मांग की

चिकित्सा:- सदन में phc और chc का निजीकरण करने का विरोध  किया और विधायक से इस मामले में पैरवी की मांग की जिसका सदन में उपस्थित सभी कांग्रेस के सदस्यों ने समर्थन किया और उप प्रधान  शाह कंवर ने हरसाणी chc को ppp मॉडल में देने और निजीकरण करने के फैसले को निरस्त करने की मांग की

राजस्व:-रऊफ राजा खलीफा के नेतृत्व में प.स.सदस्य बरकत अली और मंगल सिंह ने खलीफे की बावड़ी आर आई RI सर्किल में किसानों द्वारा लिया गया ऋण का फसली बीमा माफ़ नही हुआ है इस बारे में सदन को अवगत करवाया और बताया की इस RI  सर्किल को छोड़कर अन्य सभी पंचायतो में किसानों के ऋण का फसली बीमा हुआ है परन्तु हमारे क्षेत्र में ऋण माफ़ी के सभी मापदंड होने और गिरदावरी रिपोर्ट भी सकारात्मक होने के बावजूद कर्ज माफ़ नही हुआ है इस बारे में कई अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद समस्या का समाधान नही हुआ है इसलिए मांग की किसानो को फसल बीमा माफ़ी का लाभ दिया जाये
और प.स.दसरथ मेघवाल  ने बताया की भामाशाह शिविर में बनाये गए भामशाह कार्ड और बैंक खाते अभी तक नही बने है इससे महिलाओं को रोज रोज के चक्कर से परेशानी हो रही है इस समस्या के समाधान की मांग की तथा पेंशन योजना में लोगों को समय पर पेंशन ना मिलने और कई लोगो को इस योजना से जोड़ने के मांग की
तथा ने सदन को अवगत करवाया की खाध सुरक्षा योजना में लाभ लेने वाले गरीब लोगों का नाम हटा दिया है इससे आमजन को मेहंगाई में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है इसलिए इस योजना से हटाये गए लोगो को पुनः जोड़ने की मांग की
साथ ही बैठक में अन्य जनप्रतिनिधि भभूत सिंह,हाकम खान, श्रवण कुमार सरपंच हिन्दू सिंह गडरा सरपंच ईश्वर सिंह और अन्य जनप्रतिनिधियो ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी जिसका विधायक और  ने समाधान करने का आश्वाशन दिया और सबंधित अधिकारियो को समाधान के निर्देश भी दिये बैठक में विकास अधिकारी गडरा रोड़, तेहसीलदार गडरा रोड़, सहायक अभियंता PHED गडरा रोड़ और रामसर तथा डॉक्टर अशोक मीणा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे

लाइक करे मारवाड़ टाइम्स का फेसबुक पेज

कोई टिप्पणी नहीं: