Follow on Facebook

https://www.facebook.com/Mkk9286

सोमवार, अगस्त 24, 2015

सांसद पपु यादव थाम सकते है असदउद्दीन ओवैसी का दामन भाजपा ने नहीं दिया जवाब तो मजलिश कर सकते है ज्वाइन

बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते-आते राजनीति तेज हो चली है। आरजेडी से अलग होकर 'जन अधिकार मोर्चा' के नाम से अपनी अलग पार्टीबनाने वालेसांसद पप्पू यादव ने कहा है कि वे गठबंधन के मुद्दे पर बीजेपी की ओर से सीधा जवाब चाहते हैं।उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी कोई जवाब नहीं देती है तो वे असदुद्दीन ओवैसी की एमआईएम, बीएसपी और एनसीपी के साथ गठबंधन करने पर विचार करेंगे।उन्होंने लालू-नीतीश-कांग्रेस गठबंधन पर हमला करते हुए कहा, 'अगर लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो इस तरह राम विलास पासवान भी प्रधानमंत्री बन सकते हैं।'आरजेडी और नीतीश विरोधी होने के नाते बीजेपी का रुख भी पप्पू यादव की पार्टी 'जनअधिकार मोर्चा' को लेकर कुछ हद तक नरमी भरा रहा है।1998 के एक मर्डर केस में पटना हाई कोर्ट से बरी होने के बाद पप्पू यादव ने2014 में आरजेडी के टिकट पर बिहार की मधेपुरा सीट से लोकसभा चुनाव जीता था।बाद में लालू ने उन्हें आरजेडी से निकाल दिया था और उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाई थी।वहीं दूसरी ओर बिहार के लिए नए असदुद्दीन ओवैसी भी प्रदेश के मुस्लिम वोटर्स को लुभाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बिहार के सीमांचल की 25 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।

Facebook पर पाये ताजा अपडेट लाईक करे मारवाड़ टाइम्स ।।। क्लिक लाइक मारवाड़ टाइम्स

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियो के विज्ञापनों से पैसे कमाए

कोई टिप्पणी नहीं: