जालंधर. यहां कश्मीर के एक यंग इंजीनियर की फोटो किसी ने वॉट्सऐप पर डालकर उसे आतंकी बता दिया। फोटो वायरल होने की जानकारी मंगलवार को जैसे ही इस इंजीनियर को हुई, वह खुद पुलिस के पास पहुंचा और सच्चाई बताई।
दोस्त ने दी जानकारी
कश्मीर का रहने वाला 26 साल का अहमद शहरोज खान यहां एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर है। सोमवार को नाइट शिफ्ट के बाद वह सो रहा था, तभी उसके एक दोस्त का फोन उसके पास आया। दोस्त ने खान से कहा कि उसकी एक फोटो वॉट्सऐप पर है, जिसमें उसे दीनानगर के थाने पर हुए आतंकी हमले में बचकर भागा हुआ आतंकी बताया जा रहा है। यह सुनकर शहरोज परेशान हो गया।
सर मैं टेररिस्ट नहीं हूं
मंगलवार को शहरोज खुद मॉडल टाउन थाने पहुंचा और पुलिस अफसरों को सच्चाई बताई। शहरोज ने पुलिस अफसरों से कहा, “सर, मैं टेररिस्ट नहीं हूं। किसी ने मेरे साथ मजाक किया है। सड़क पर किसी ने मेरी फोटो ली और मुझे आतंकी बताते हुए ये भी कहा कि मैं जालंधर की सड़कों पर घूम रहा हूं।” पुलिस ने कंपनी के मैनेजर को भी बुलाया और उनसे पूछताछ के बाद खान को क्लीन चिट दे दी।
एसीपी बोले- किसी ने शरारत कर दी
एसीपी बलविंदर इकबाल सिंह काहलो ने कहा, “लड़के के साथ किसी ने शरारत की है, जिससे वह डर गया।” शहरोज के पिता जम्मू-कश्मीर में सरकारी इंजीनियर हैं, जबकि उसकी बहन डॉक्टर है। बता दें कि कुछ दिनों पहले गुरदासपुर के दीनानगर थाने पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एसपी भी शहीद हो गए थे। इस हमले में कुल पांच लोग मारे गए थे।
Follow on Facebook
https://www.facebook.com/Mkk9286
गुरुवार, अगस्त 06, 2015
कश्मीर मुस्लिम इंजीनियर का दर्द।और बदनाम करने की साज़िस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें