पंचायतसमिति जैसलमेर प्रधान अमरदीन बीईईओ बंशीलाल सोनी ने बुधवार को विभिन्न स्कूलों का दौरा कर शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से स्कूलों में शिक्षकों के नहीं जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी क्रम में प्रधान बीईईओ ने अचानक निरीक्षण की याोजना बनाई। इसके तहत बुधवार को इन्होंने भू, हांसुवा, बेलदारों की ढाणी पोलजी की डेयरी स्थित स्कूलों का जायजा लिया।
बच्चोंकी स्थिति कमजोर
प्रधानबीईईओ ने बच्चों से कई सवाल पूछे। 10वीं कक्षा में अध्ययनरत 17 बच्चों में से एक भी बच्चा राजस्थान के राज्यपाल का नाम नहीं बता पाया। संबंधित शिक्षकों को शिक्षण व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए।
स्कूलेंजर्जर स्थिति में
प्रधानने बताया कि स्कूलों के भवन बदतर स्थिति में कई। स्कूलों में नाम मात्र के शौचालय बने हुए हैं जिनसे कभी भी हादसा हो सकता है। वहीं बारिश के दिनों में स्कूलों की छतों से पानी टपकता है जो भी विद्यार्थियों के लिए खतरा है।
Follow on Facebook
https://www.facebook.com/Mkk9286
गुरुवार, अगस्त 06, 2015
शिक्षकों के नहीं आने की शिकायत पर प्रधान अमरदीन फकीर ने किया निरीक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें