Tue, 04 Aug 2015 04:37 AM (IST)
वडोदरा। रविवार को यानी की फ्रेंडशिप-डे की
शाम एक दोस्त ने दूसरे की जान बचाने के लिए अपनी
भी जान दांव पर लगा दी। हालांकि दोनों की ही
जान नहीं बच सकी। महीसागर नदी में नहाते समय डूबे
दोनों दोस्तों में एक मुस्लिम व दूसरा हिंदू था। वहीं,
इनके साथ आए अन्य दोस्त इनके डूबने पर घटनास्थल से
भाग खड़े हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वडोदरा के पास
परथमपुरा गांव के 13 दोस्त रविवार को फ्रेंडशिप-डे
सेलिब्रेशन करने घर से निकले थे। सभी महीसागर नदी
किनारे पहुंचे और नदी में नहाने उतर गए। इसी बीच इनमें
से उमर शेख नामक दोस्त गहरे पानी में चला गया और
डूबने लगा। उसने बचाने की आवाज लगाई, लेकिन सभी
दोस्त सिर्फ एक-दूसरे का मुंह ही देखते रहे। इसी बीच
करण गोहिल उमर को बचाने के लिए नदी में कूद गया,
लेकिन वह उमर की मदद नहीं कर सका और दोनों की
ही डूबने से मौत हो गई। अन्य दोस्तों की चीख-
पुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और फायर
ब्रिगेड व पुलिस को इसकी सूचना दी। दो घंटे की
मशक्कत के बाद दोनों के शव नदी से निकाल लिए
गए।
दोनों में ही गहरी मित्रता
मृतकों के परिजन से मिली जानकारी के अनुसार उमर
और करण एक ही स्कूल की 12वीं कक्षा में पढ़ते थे।
स्कूल से लेकर घर तक दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी।
इसी वजह से करण ने उमर के लिए अपनी जान दांव पर
लगा दी।
Follow on Facebook
https://www.facebook.com/Mkk9286
सोमवार, अगस्त 17, 2015
मुस्लिम दोस्त को बचाने के लिए हिंदू दोस्त नदी में कूदा, मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें