Follow on Facebook

https://www.facebook.com/Mkk9286

रविवार, नवंबर 20, 2016

राजमथाई का सपूत नरपत सिंह आसाम में शहीद देश भर में शोक की लहर।

  फलसूण्ड़  क्षेत्र  राजमथाई    के बेटा असम में एक आतंकी हमले में शनिवार को शहीद हुआ। जानकारी के अनुसार सेना में कार्यरत राजमथाई निवासी नरपतसिंह असम की 3-चौकियां दिग्बोई में तैनात था। ड्यूटी के दौरान बोड़ो उग्रवादियों के हमले में नरपतसिंह शहीद हो गया।
लोगासर गांव के शहीद नरपत सिंह के असम में शहीद होने की खबर लगने के बाद राजमथाई, धोलासर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई साथ ही बुजर्ग पिता सेना से रिटायर सवाई सिंह को पुत्र की शहादत की खबर के बाद सदमे में है लेकिन इन्हें भी गर्व है कि बेटा देश के काम आया शहीद राठौड़ के एक पुत्र रावल सिंह जो की तीसरी कक्षा में अध्ययनरत हैं दो बेटिया हैं शहीद होने की खबर के बाद राजमथाई धोलासर, सुभाषनगर,जालोड़ा  बांधेवा, बलाड़, भीखोडा़ई, फलसूड़ सहित अनेको गांवों के ग्रामीण शहीद परिवार को ढाढ़स देने पहुँचें दिल्ली
सूत्रों से अहम जानकारी, कल पहुंचेंगा शहीद नरपतसिंह राठौड़ का शव दिल्ली, सोमवार को वायु मार्ग से पहुंचेंगा जोधपुर एयरपोर्ट, सोमवार दोपहर तक पहुंच पाएंगे पैतृक गांव लोंगासर शव, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी श्रद्धांजलि देने पहुंच सकती शहीद के गांव, दोनों पार्टियों के दिग्गज भी श्रद्धांजलि देने पहुंचेगे शहीद के गांव, प्रशासन भी शहीद के अंतिम संस्कार की कर रहा तैयारियां।

कोई टिप्पणी नहीं: