जयपुर।जयपुर मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की
धमकी देने वाले को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुऐ धर
दबोचा है।आरोपी ने फ़ोन कर जयपुर मेट्रो उड़ने
की धमकी दी थी,
शराब के नशे में पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके मानसरोवर मेट्रो
स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने
वाले आरोपी को लालकोटी थाना पुलिस ने
गिरफ्तार कर लिया।आरोपी राजेन्द्र सिंह बिहार को
रहने वाला है और तारानगर में किराए पर रहता है।पुलिस मामले
की जांच कर रही है।हो सकता है
राजेंद्र के सम्बन्द किसी आतंकवादी संगठन
अथवा नक्सली संगठन से हों, पुलिस हर पहलु
की जाँच कर रही है
,एसीपी गांधीनगर नरेन्द्र
मोहन ने बताया कि दो दिन पहले कंट्रोल रूम में दो बार एक युवक ने
फोन किया और मानसरोवर मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने
की धमकी दी।सूचना पर पुलिस
और डॉक स्क्वायड टीम माैके पर पहुंची
और करीब दो घंटे तक मेट्रो स्टेशन का सर्च किया।
लेकिन कुछ नहीं मिला।इस संबंध में कंट्रोल रूम
की ओर से लालकोटी थाने में मोबाइल नंबरों
के आधार पर आरोपी के खिलाफ धमकी देने
का मामला दर्ज कराया।पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल नंबरों
की जांच के बाद आरोपी राजेन्द्र को लोकेशन
के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।
Follow on Facebook
https://www.facebook.com/Mkk9286
सोमवार, अगस्त 10, 2015
जयपुर मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आतंकी ‘राजेन्द्र’ गिरफ़्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें