विधानसभा चोहटन के भूणीया मुख्याल्य पर प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र के सामने राज्य सरकार के पी पी पी मोडल के तहत निजी हाथो मे दिये जा रहे भूणीया प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र के विरोध मे एकदिवसिय धरना
प्रदर्शन किया गया जिसमे पूर्व सासद हरीश चोधरी ने कहा कि सरकार चिकित्सा व्यवस्था को निजी हाथों मे सोंप कर आम जन के अधिकार को छीन रही है जिसपर जनता को कोई अधिकार नही होगा अगर गलत चिकित्सा सुविधा मिली तो सरकारी डाक्टर सरकार के अधिन होने से सही काम करते है लेकिन प्राईवेट डाक्टर गलत चिकित्सा सस्ते दामों मे करेंगे जिससे आम जन का नुकसान होगा तथा गरीब व्यक्ति से प्राईवेट वाले लूट कर मनमाने पैसे वसूल करेंगे इस व्यवस्था का हम विरोध करते है गफूर अहमद ने कहा कि कहा की यह सरकार आम आदमी को लूटना चाह रही है गरीब का भला करने की बजाय ठैकेदारो ओर अमीर आदमीयो को लाभ पहूंचाने के लिए यह फैसले लिया है जो हमारे हित मे बिल्कुल भी नही है यह फैसला चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने के बजाय बिगाङ जरूर देगा जाऐगे कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रधान पदमाराम मेघवाल ने कहा कि आम गरीब व्यक्ति का यह सरकार भला नही कर सकती परन्तु अमीर व्यक्तियो का भला करने मे यह पूरी कोशिश कर रही है यह फैसला ठेकेदारों के हित मे है जिलाध्यक्ष फतेह खान ने कहा कि सस्ते दामों पर डाक्टर व स्टाफ को रखकर सरकार ठैका प्रथा से चिकित्सा व्यवस्था को ओर बीमार कर रही है हम इसका पूरे जिले मे उग्र आन्दोलन करेंगे प्रदेस सचिव शमा खान ने कहा की युवाओ ओर बेरोजगारों को नोकरीयो देने का वादा केसे पूरा होगा इस फैसले से चिकित्सा वयव्स्था सरकार के हाथो से चली जाएगी तथा ठेकेदारो के पास आम जन का स्वास्थ्य केसे राहत दे सकता है यह फैसला गलत है हम इसका जिलेभर मे आन्दोलन करेगे जिला प्रमुख प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि महीला सुरक्षा का वादा करने वाली यह सरकार चिकित्सा व्यवस्था को निजी हाथों मे देगी तो जननी सुरक्षा जेसी महत्वपूर्ण योजना का लाभ भी छिन जाएगा तथा महीलाओ को मिलने वाली सुविधाओ से सरकार द्वारा ठेके कि प्रणाली मे लूटा जाएगा पूर्व प्रमुख मदन कोर ने कहा कि यह गरीब व्यक्ति से अन्याय है सरकार का जल्दबाजी मे लिया गया फैसला है महीला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मुर्दुरेखा चोधरी ने कहा की चिकित्सा वयवस्था को सुधारने के बजाय उल्टा है युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष ठाकरा राम माली ने कहा कि यह युवाओ को ओर बेरोजगार करने का फैसला है लोकसभा जनता का नुक्सान कर रही है सभा मे युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा धनाऊ प्रधान बगवती देवी पूर्व उप प्रमुख अली मोहम्मद त्रिलोक चोधरी,धोरीमना प्रधान ताजा राम जिला परिषद सदस्य सिके खान सेङवा ब्लाक अध्यक्ष रहीम खान ,हनुमान राम विशनोई,गुलाम शाह सैयद,सरिता मेघवाल, कालु खान दल,चोहटन युवा अध्यक्ष सुभान खान ,गंगा देवी,महेन्द्र चोधरी,हिमता राम,महेन्द्र जांगु के अलावा सरपंच जि प सदस्य पं सं सदस्य आदि मोजुज व्यक्ति व युवा कार्यकर्ता मोजुद थे
Follow on Facebook
https://www.facebook.com/Mkk9286
सोमवार, अगस्त 10, 2015
चिकित्सा व्यवस्था को निजी हाथों में सोंपकर चुनिंदा ठेकेदारों को फायदा पहूंचा रही है सरकार -हरीश चोधरी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें