दुबई। दुबई एयरपोर्ट पर हुए एमिरेट्स एयरलाइंस की फ्लाइट की क्रैश लैंडिंग के बादउसमें सवार सभी 300 लोगों को तो सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन इन सबको बाहरनिकालने वाला जाबांज खुद मौत के मुंह में समा गया। विमान में सवार 226 भारतीयनागरिक को सुरक्षित निकालने वाले इस जाबांज के बहादुरी को भारत समेत पूरी दुनिया सलाम करता है।जसिल इसा मोहम्मद हुसैन नाम के इस साहसी फायर फाइटर ने सर्वोच्च बलिदान देते हुए 300 लोगों को दुर्घटनाग्रस्त विमान से सुरक्षित बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाया। उसकी मौत की खबर मिलने के बाद डायरेक्टर जनरल सिविल एविऐशन अथॉरिटी सैफ अल सुवैदी ने कहा कि, 'फायर फायटर ने दूसरों की जान बचाते हुए खुद की जान दांव पर लगा दी। मैं उस साहसी युवक के अल्टीमेट सेक्रिफाइस को सलाम करता हूं। हमारी प्रार्थनाएं उसके परिवार के साथ हैं।'जनाजे को कंधा देते परिजन।दरअसल, मंगलवार को केरल के तिरुअनंतपुरम से उड़ान भरने वाला एमिरेट्स एयरलाइंस की प्लाइट ईके-521 को बुधवार को दुबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करवायी गई थी। लैंडिंग के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और हवाई पट्टी पर औंधे मुंह गिरे विमान में भीषण आग लग गई। चारों ओर धुएं के काले बादल छागए। इस बीच विमान में सवार 226 भारतीयों समेत सभी 300 लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।जोरदार धमाके में घायल हो गए थे जसिलइस हादसे के दौरान यात्रियों को बचाने के लिए बनायी गई टीम में जसिल इसा भी थे। जैसे ही विमान हवाई अड्डे पर रूका वो उसकी तरफ दौड़े और यात्रियों को बाहर निकालने लगे। लेकिन, जैसे ही सभी यात्री बाहर निकले विमान में एक जोरदार धमाका हुआ और इसमें जसिम घायल हो गए। लेकिन, चोट काफी गंभीर होने की वजह इस बहादुर जवानको नहीं बचाया जा सका।जसिल इसा मोहम्मद हुसैन (फाइल फोटो)।सिविल एविएशन अथॉरिटी ने जताया दुखउनके बलिदान को सलाम करते हुए जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कहा है कि, हम उपरवाले के शुक्रगुजार हैं कि उसकी दया के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। लेकिन, हमें इस बात की दुख है कि इसमें हमारे एक बहादुर फायर फायटर की मौत हो गई, जो दूसरों की जिंदगी बचाने में लगा था।दोस्तों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीरजसिल के दोस्तों ने इंस्टाग्राम पर जसिल की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, 'हम भगवान के हैं और भगवान से हम दुआ करेंगे कि दुबई विमान हादसे का शिकार हुआ जसिल को हमें वापस कर दें। भगवान उन पर दया जरूर करेंगे।'जसिल के शहादत पर गर्ववहीं, यूएई के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने जसिल की शहादत पर संवेदना व्यक्त करते ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'हम शहीद जसिल के परिवार और दोस्तों के हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। भगवान उनके परिवार और रिश्तेदारों को इस दुख की घड़ी नें सांत्वना और धैर्य प्रदान करें। उन्होंने आगे लिखा, 'जसिल के शहादत पर हमें गर्व है। साथ ही हमें अपने युवाओं पर गर्व है, जो अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए हादसे के दौरान लोगों कोसुरक्षित निकाला। संयुक्त अरब अमीरात की कई पीढ़ी इस बलिदान और जाबांजी को याद रखेगा।'दुबई एयरपोर्ट के सीईओ पॉल ग्रिफिथ्स ने कहा, 'मैं जसिल की मौत पर काफी दुखी हूं।'उन्होंने कहा कि, जसिल समेत इस हादसे के शिकार सभी सदस्यों के परिवार को हमलोग हरसंभव मदद करेंगे।'लैंड होने से पहले विमान को फिर से उड़ने के मिले थे आदेशस्थानीय मीडिया के मुताबिक, लैंड होने से पहले विमान को फिर से उड़ने के आदेश मिले थे और दूसरी कोशिश के लिए कहा गया था। तब तक विमान रनवे के करीब आ पहुंचा थाऔर फिर से ऊंचाई पर जाने की बजाय रनवे से टकराकर आग का गोला बन गया।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें