Follow on Facebook

https://www.facebook.com/Mkk9286

सोमवार, सितंबर 14, 2015

इंडियन आइडल में धूम मचाने वाले सुरों के सरताज मोती खांन का होगा धमाकेदार स्वागत।।

सफी बलोच
रेगिस्तान के अंदर मोती हीरे पैदा हो रहें है और पैदा भी हैं" इंडियन आइडल मंच वह मंच है जहां समस्त भारत की निगाहें टीकी रहती हैं।आज हमें गर्व हो रहा है की बाड़मेर राजस्थान के एक छोटे से गाँव से मोती खान ने अपना नाम हिंदुस्तान की एक अरब पब्लिक के दिलों में रख लिया हैं... इंडियन आइडल प्रोग्राम साॅनी टीवी पर हर साल आता है यहां हजारों लाखों अपनी पहचान सुरों से दिखाते है...राजस्थान का पहला गौरव अभिजीत सांवत था जिन्होंने इंडियन आइडल खिताब जीता था फिर स्वरूप खान जैसलमेर ने सेमीफाइनल तक राजस्थान का नाम रोशन किया। और 2015 के अंदर मोती खान ने भी सेमीफाइनल तक का सफर कामयाब किया।मोती खान का सेमीफाइनल सफर एक फाइनल की तरफ था।जहां संगीत के बादशाह शंकर एहसान लाॅय बाॅलिवूड के बादशाह सलमान खान, सलीम मर्चेट शेखर दलवानी अनगिनत संगीत के बादशाहों ने मोती खान को सराहा, राजस्थान का लाल राजस्थान की शान मोती खान जैसे शब्दों से समस्त इंडियन आइडल मंच खुशी से वनस माॅर की आवाज देता था।आज हमें गर्व है की बाड़मेर राजस्थान का नाम मोती खान ने रोशन किया है इंडियन आइडल मंच से... फिल्मी गानों को कभी गाया ही नहीं फिर भी पहली शुरुआत से मोती खान ऐसे गा रहें थे जैसे फिल्मों के अंदर ही इनका जीवन बिता हो।मैं संगीत का बड़ा शौकीन हूँ और हर जगह गुनगुनाता रहता हूँ... 15 सितंबर को मोती खान बाड़मेर की धरती पर पधार रहें है सुरों के सरताज को देखने हजारों लोगों का हुजूम होगा
मोती के स्वागत में उमड़ेगा समस्त बाड़मेर राजस्थान
आप सभी 15 सितम्बर दोपहर 2 बजे टाउन हॉल आये जहाँ इंडियन आइडल जूनियर मोती खान का स्वागत किया जायेगा
बाड़मेर की इस नन्ही सी प्रतिभा के उत्साह वर्धन के लिए जरूर समय निकाले।।
मारवाड़ टाइम्स फेसबुक

कोई टिप्पणी नहीं: