Follow on Facebook

https://www.facebook.com/Mkk9286

सोमवार, सितंबर 28, 2015

"इल्म के लिए हिल्म न बरतें सिंधी मुसलमान:- गफूर अहमद

खान मोहम्मद शिक्षण संस्थान सेड़वा के अंदर सिंधी मुस्लिम समाज की मीटिंग।बिस्मिल्ला
कुराआन तिलावत से की, मुद्दा शिक्षा, समाज के अंदर शिक्षा की कमियों को सबके सामने रखी।सर्वप्रथम सभी सिंधी मुसलमानों की तरफ से पूर्व राज्यमंत्री एड पूर्व उप जिला प्रमुख जनाब गफूर अहमद ने
द्धर्श रहीम खान और उसके भाई मोहम्मद खान का शुक्रिया अदा किया, इन दोनों भाइयों ने बीस बीघा सरकारी जमीन समाज के लिए दान की।रहीम खान जी ने संबोधन करते हुए समस्त कार्यों का लेखा जोखा समाज के आगे रखा।जिसमें पूर्व सांसद हरीश चौधरी जी के सांसद कोष से दिया गया दस लाख रुपये का अनुदान।पूर्व विधायक पदमाराम मेगवाल वर्तमान सेड़वा प्रधान के विधायक कोष से पंन्द्रह लाख रुपया।पूर्व चौहटन प्रधान शम्मा खान की तरफ से दस लाख रुपये और पूर्व
जिला परिषद सदस्य गफूर अहमद के जिला परिषद कोष  से पाँच लाख रुपये।यह सब समाज के आगे रखा सभी ने नेतृत्व के अनुदान और अल्पसंख्यक संस्थान के योगदान को सराहा और सबका शुक्रिया अदा किया। खान मोहम्मद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री जनाब गफूर अहमद ने सिंधी समाज को संबोधन करते हुए कहा की, हम टेक्नोलॉजी दौर के अंदर बहुत पिछड़े हुए हैं।आज समाज जमीन बेचकर गाड़ी, या ऐसो आराम के अंदर जिंदगी कुछ मिनटों के लिए जी रहा हैं, परंतु हम समाज के काम के लिए आगे क्यों नहीं आते? हर दूर दराज के अंदर बैठा एक किसान, मजदूर जब इस संस्थान के अंदर भागीदार बनेगा, संस्थान को अपना कहेगा, और अपनी जगह पहल और प्रचार करेगा।तब यह यह संस्थान सक्षम होगा, शुरुआत होगा अन्यथा यह बिल्डिंग यहीं बनीं पड़ी रहेगी।कोई जादू मंत्र नहीं हमारे पास की इसका काम पूरा हो जाएगा, मास्टर आ जाएंगे संस्थान के अंदर सब सुविधाएँ मुहैया हो जाएगी।यह सब तब होगा जब आप अपनी जगह कुछ तन मन और धन से सहयोग करोगे। हर गाँव के अंदर एक कमेटी बनें, और समस्त गाँव की जिम्मेदारी उस कमेटी की रहें और वह कमेटी हमेशा खान मोहम्मद शिक्षण संस्थान को प्रोत्साहन और समस्त आय व्यय का हिसाब दें।आप सभी के सहयोग और आपकी मेहनतों से आज यह शिक्षण संस्थान खड़ा दिखाई दे रहा है, आप सदैव प्रोत्साहन और जागरूकता रखोगे तो एक दिन हम यहां मेडिकल काॅलेज, आईआईटी, इंजीनियर काॅलेज सभी शिक्षण संस्थान खोल सकते है, चूकी यह सब तब होगा जब आप सहयोग और साथ दोगे, हर कोई अपनी जगह मेहनत करेगा... बिना मेहनत बिना सहयोग बिना धन बिना एकता कोई काम नहीं होगा और ऐसा कोई जादू मंत्र नहीं जिससे हम सबकुछ उचित एवम सही बिल्डिंग अच्छे भवन या शिक्षा की शुरुआत कर सकें।सहयोग कीजिए साथ दीजिए अगले सत्र जुलाई से शिक्षा की शुरुआत कर दें।
दान दाताओं की घोषणा के अंदर सबसे पहले गफूर अहमद ने
शुरुआत खुद से शुरू की, और घोषणा की के सर्वप्रथम मैं खुद एक कमरा संस्थान के लिए दूंगा, कमेटी नक्शा तय करें और नक्शे के तहत एक कमरे के पैसे लगें उसका धन मेरी तरफ से।और समाज के अंदर गलत नीतियों का भी विरोध किया, जिसमें काज(मृत्युभोज) जिसमें लोगों ने जमीन तक बेचकर यह प्रथा पकड़ रखी है, हमें केवल कुराआन की तिलावत करनी चाहिए और गरीबों को खिलाना चाहिए।सुमार द्धल भंवार ने दो लाख रुपये का अनुदान पहले संस्थान को दे रखा है, आज एक और बड़ी घोषणा की है।उन्होंने कहा की मेरा लड़का माउंट आबू के अंदर पढ़ता है वहाँ उसने पूरी स्कूल के अंदर फस्ट डिवीजन हासिल किया है और पूरी राजस्थान के अंदर चौथा स्थान । इसलिए उस स्कूल ने उस बच्चे की स्कूल फीस माफ़ कर दी है और समस्त खर्चा अब वह स्कूल लगाएगी, इसलिए उन्होंने कहा की मेरे बेटे का फैसला है की अब जो मेरे हर साल एक लाख का खर्चा होता था, मेरे को यहां छ: साल छ: लाख आपसे नहीं लेने होंगे अब वह छ: लाख रुपये आप खान मोहम्मद शिक्षण संस्थान के अंदर अनुदान दे दीजिए... यहां एक बात आपको बताता चलूँ की यह लड़का जिंदगी और मौत (कैंसर)
की जंग जीतकर आज अल्लाह रसूल की और आप सभी की नेक दूआओ से सकुशल है उनका इलाज हैदराबाद के अंदर हुआ था।अनुदान के लिए कबूल खान धारेजा, धारेजा मोटर्स सेड़वा की तरफ से एक कमरा, हाजी नबाब नोहड़ी नोहड़ी ट्रेडर्स सेड़वा की तरफ से संस्थान के लिए एक कमरा, बसीर धारेजा बालू धारेजा की याद में एक कमरा, हाजी दोस मोहम्मद पूर्व सरपंच माझी का तला एक कमरा हाजी सखी विसासर एक कमरा, सैय्यद गुलाम शाह अल्पसंख्यक अध्यक्ष कांग्रेस बाड़मेर एक कमरा, चिनेशर खान समेजा गागरिया बीस हजार रुपये,
संस्थान के नाम.. सभी चौहटन के सरकारी कर्मचारियों की एक महीने की सरकारी पगार सबने दो किस्तों में देने का वादा किया था।जिसमें सबने पहली किस्त जमा करा दी, सबने अपने संबोधन किया और समाज को शिक्षा की और आने और शिक्षा का दामन थामने को कहा।
मंच पर विराजमान सैय्यद भूरे शाह भंवार, सैय्यद सोबत अली शाह आलमसर,सैय्यद सुजा मोहम्मद शाह बाभणोर, टोर शाह बाभणोर, मौलाना अब्दुल मुस्तफा सेड़वा, सरपंच नवाज द्धर्श जालीला, मोलवी हाजी ओसमान खान नोहड़ी, माझी खान तालसर,सुभान खान युथ अध्यक्ष चौहटन, मास्टर हशन हरपालिया, अली साउंद,
हाजी बहादुर नोहड़ी, लालखान बलोच सालारिया, केके धारेजा, अब्दुला धारेजा,दैनिक भास्कर पत्रकार दोस्त अली भाई, सोशल मीडिया स्टार प्रचारक जादम भाई, अमरद्दीन भाई, रोशन समेजा सिंहार,
मंच संचालन मास्टर हासम खान समेजा सिंहार वाले ने किया....
Safiloch86@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं: