जयपुर। प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के सतवीर सिंह चौधरी काबिज हुए। सतवीर सिंह चौधरी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एबीवीपी के राजकुमार बिंवाल को हराकर अध्यक्ष पद पर अपनी महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। वहीं महासचिव बने एबीवीपी के अभिषेक मीणा। उपाध्यक्ष का पद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बुलबुल पाठक ने हासिल किया तो संयुक्त सचिव के पद पर एनएसयूआई की अंजलि यादव को जीत मिली। राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2015 में एनएसयूआई और एबीवीपी दोनों संगठनों को दो दो सीटें मिली हैं। जहां अध्यक्ष और संयूक्त सचिव पद पर एनएसयूआई ने अपना अधिकार जमाया तो वहीं एबीवीपी के हाथ लगा छात्रसंघ का महासचिव और उपाध्यक्ष का पद।
52 फीसदी मतदान हुआ प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में
प्रदेशभर में हुए छात्रसंघ चुनावों के परिणाम आ चुके हैं, जहां अजमेर की एमडीएस यूनिवर्सिटी और जयपुर की संस्कृत यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के पैनल का परिणाम आ चुका है। वहीं राजस्थान यूनिवर्सिटी के भी परिणाम अब से कुछ ही देर में घोषित होने वाले हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव 2015 में कुल 52.40% फीसदी मतदान हुआ। यूनिवर्सिटी के 24040 मतदाताओं में से महज 12662 वोटर्स ने मतदान किया। जिनमें कॉमर्स कॉलेज में 2097 वोट, राजस्थान कॉलेज में 2270 वोट, महारानी कॉलेज में 2368 वोट, महाराजा कॉलेज में 1616 वोट, लॉ कॉलेज इवनिंग में 452 वोट, लॉ कॉलेज मॉर्निंग में 469 वोट तथा फाइव इयर लॉ कॉलेज में 431 वोट डाले गए।
राजस्थान यूनिवर्सिटी
अध्यक्ष सतवीर चौधरी एनएसयूआई
उपाध्यक्ष बुलबुल पाठक एबीवीपी
महासचिव अभिषेक मीणा एबीवीपी
संयुक्त सचिव अंजलि यादव एनएसयूआई
एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर
अध्यक्ष : भगवान सिंह चौहान
उपाध्यक्ष : रितेश एबीवीपी
महासचिव : जसविंदर यादव-एनएसयूआई
संयुक्त सचिव : दिव्या अग्रवाल- एनएसयूआई
संस्कृत यूनिवर्सिटी जयपुर
अध्यक्ष : गोविंद एनएसयूआई
उपाध्यक्ष : शांतिलाल एनएसयूआई
महासचिव : विष्णु तिवाड़ी एबीवीपी
संयुक्त सचिव : राहुल जांगिड़ एनएसयूआई
जयपुर महारानी कॉलेज
अध्यक्ष : निकिता शेखावत
उपाध्यक्ष ज्योति परिहार
महासचिव : गुडिया मीणा
संयुक्त सचिवा : कासमो बानो
जयपुर कॉमर्स कॉलेज
अध्यक्ष : शैलेष चौधरी
उपाध्यक्ष : दिनेश शर्मा
महासचिव : अमित शर्मा
संयुक्त सचिव : गौरीशंकर मीणा
जयपुर राजस्थान कॉलेज
अध्यक्ष : पिंकेश कुमार
उपाध्यक्ष : हेमंत कुमावत
महासचिव : संजय मीणा
संयुक्त सचिव : बलराम मीणा
जयपुर महाराजा कॉलेज
अध्यक्ष : श्याम सुंदर मीणा
उपाध्यक्ष : मनसुख सिहाग
महासचिव : राजवीर कसाना
संयुक्त सचिव : आधार माथुर
हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी
अध्यक्ष : शुभम बेनीवाल
उपाध्यक्ष : ममता सोनी
महासचिव : योगेश पारीक
संयुक्त सचिव : प्रीति राय
भंसाली कॉलेज पाली
अध्यक्ष : कविता पटेल एबीवीपी
उपाध्यक्ष : हेमलता एबीवीपी
महासचिव : मिली मेहता एबीवीपी
संयुक्त सचिव : दया शर्मा, एबीवीपी
कनोडिया कॉलेज जयपुर
अध्यक्ष : दिव्या प्रजापति
उपाध्यक्ष : कृति वर्मा
महासचिव : श्रेया शर्मा
संयुक्त सचिव : प्रियंका शर्मा
जयपुर एसएसजी पारीक कॉलेज
अध्यक्ष : ज्योति शर्मा
उपाध्यक्ष : कृति शर्मा
महासचिव : निशा कुमारी
संयुक्त सचिव : अनुराधा नावरिया
जयपुर वैदिक बालिका पीजी कॉलेज
अध्यक्ष : कौशल्या चौधरी अध्यक्ष
उपाध्यक्ष : अंजू चौधरी
महासचिव : ज्योति कुंडारा
संयुक्त सचिव : जागृति यादव
जयपुर लॉ कॉलेज मॉर्निंग
मतदान 73 प्रतिशत
अध्यक्ष : रामनिवास गावड़िया
जयपुर लॉ कॉलेज ईवनिंग
मतदान 63 प्रतिशत
अध्यक्ष : अजय शर्मा
जयपुर लॉ कॉलेज 5 इयर प्लान
मतदान 80 प्रतिशत
अध्यक्ष : दीपेंद्र यादव
अलवर विधि कॉलेज
अध्यक्ष : देवेंद्र
उपाध्यक्ष : योगेंद्र सिंह
महासचिव : दीपचंद वर्मा
संयुक्त सचिव : इश्ताक खान
अजमेर गर्ल्स कॉलेज
अध्यक्ष : सलोनी साहू एबीवीपी
उपाध्यक्ष : रेणु चूंडावत एबीवीपी
सीकर कल्याण कॉलेज
अध्यक्ष : संदीप एबीवीपी
दौसा संस्कृत कॉलेज
अध्यक्ष : धर्मराज मीणा
उपाध्यक्ष : शाहिद खान
गंगानगर लॉ कॉलेज
अध्यक्ष : दुलीराम- एसएफआई
नीमकाथाना मोदी संस्कृत कॉलेज
अध्यक्ष : अंकित शर्मा
उपाध्यक्ष : लोकेश महरडा
पीसांगन के एटीपीएम कॉलेज
अध्यक्ष : धीरज शर्मा- एबीवीपी
उपाध्यक्ष : कानाराम - एबीवीपी
संयुक्त सचिव : सत्यनारायण गुर्जर- एबीवीपी
हनुमानगढ़ एसजीएन खालसा कॉलेज
अध्यक्ष : पवन हुड्डा
उपाध्यक्ष : निर्विरोध निर्वाचन
महासचिव : निर्विरोध
संयुक्त सचिव : निर्विरोध
पुष्कर गायत्री शक्ति पीठ कॉलेज
अध्यक्ष : पूनम राजावत- निर्दलीय
उपाध्यक्ष : रेणु कंवर- निर्दलीय
महासचिव : सोनम- निर्दलीय
संयुक्त सचिव : प्रियंका कुमारी- निर्दलीय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें