Follow on Facebook

https://www.facebook.com/Mkk9286

रविवार, अगस्त 09, 2015

आबिद ने दिया ईमानदारी का परिचय सड़क पर मिले एक लाख से भी नहीं डिगा इमान।।

राजस्थान की राजधानी जयपुर मे रिक्सा चलाने वाले 26 वर्षीय आबिद कुरैशी गरीब होने के बावजूद ईमानदारी के बेमिसाल उदाहरण बन गए हैं। आबिद नाम के इस रिक्शे वालेको सड़क पर 1 लाख 17 हजार रुपए पड़े मिले लेकिन लाखों रुपए आबिद की ईमानदारी को डिगा नहीं पाए और उसने ये रुपए पुलिस को लौटा दिए।आबिद वॉल्ड सिटी में रिक्शा खींचने का काम करता है और रोज 200 से 300 रुपएकमाता है......आबिद ने कहा, बुधवार को 4 बजे एक स्टोरपर कुछ सामान छोड़कर आ रहा था तभी लौटते हुए मुझे सड़क पर रुपए से भरा एक बैग मिला। मैं उस वक्तथोड़ा घबराया हुआ था लेकिन फिर मैं गवर्नमेंट सर्कल के पास रात के 10 बजे तक खड़ा रहा लेकिनकोई उसे लेने नहीं आया। इसके बाद मैं घर पहुंचा और अपनी पत्नी को पूरा वाकया सुनाया।आबिद की पत्नी अमीना बानो ने कहा, ये रुपए जिसकी अमानत है उसे लौटा दीजिए।आबिद से जब पूछा गया कि क्या उसकेदिमाग में एक बार भी रुपए अपने पास रखने का खयाल आया तो आबिद ने कहा,'ईमानदारी सबसे बड़ी नियामत है। पाक कुरान में लिखा है जिसका ईमान होता है वह जन्नत का हकदार होता है। —

कोई टिप्पणी नहीं: