आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शिव विधानसभा क्षेत्र मे प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रो के राज्य सरकार के निजीकरण के फैसले के विरोध मे हरसाणी ओर गुंगा मे धरना व विरोध प्रदर्शन किया गया व राज्यपाल के नाम SDMको ज्ञापन दिया गया हरसाणी व गुंगा मे सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हरीश चोधरी ने कहा की सरकार कि मंशा आम ओर गरीब व्यक्ति के हित मे नही है सरकार उधोगपतियो व कुछ चुनिदा निजी कम्पनीयो को फायदा पहूचाने के लिए निजीकरण कर रही है जो आम जन के स्वास्थय के हित मे नही है तथा कांग्रेस पार्टी इसका पूरजोर विरोध करती है ओर जरूरत पङी तो आन्दोलन को ओर तेज किया जाएगा पूर्व मंत्री अमीन खान ने कहा कि सरकार कि यह मंशा गरीबों को लूटने की है यह क्षेत्र पिछङा है ओर इस कदम से चिकित्सा व्यवस्था ओर कमजोर हो जाऐगी तथा निजी ठेकेदार मनमाने तरीके से पैसे वसूलेगे ओर अच्छा इलाज भी नही मिल पायेगा आम जन को इसलिए यह जनता के खिलाफ है तथा सरकार 15 लाख युवाओ को सरकारी रोजगार देने के वादा करती है ओर व्यवस्थाओ को निजी हाथों मे सोंपा जा रहा है जो अत्याचार है हम यह व्यवस्था हर हाल मे लागू नही होने देंगे!
जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि सरकार अंग्रेजो द्वारा जनता पर जबरन थोपे गये फैसलों को पुनः हमारे ऊपर थोप रही है जो लोकतंत्र के खिलाफ है कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान ने कहा कि युवाओं का रोजगार छीनने कि सरकार कि मंशा है तथा चिकित्सा व्यवस्था पहले से कमजोर है इसे ओर कमजोर करने कि हरकार पहल कर रही है सरकारी रोजगार कि तलास कर रहे नर्सिंग कर्मी व लेब टेक्निसियन ओर डाक्टर्स कि उम्मीदो पर सरकार पानी फेर रही है यह तुगलकि फरमान हम हर हाल मे नही स्वीकार करेंगे पूर्व प्रधान ऊदाराम ने कहा कि अमीरों के शाशन मे गरीबों को ओर लूटने कि सरकार कि मंशा है यह आम आदमी के साथ चोट करने वाला गम्भीर मुद्दा है गरीब व्यक्ति कि पहली चिकित्सा यही प्राथमिक स केन्द्र है जिसको सरकार गलत हाथों मे सोप रही है यह न्याय संगत नही है ओर आम जन को इसका विरोध करने चाहिये यह आम जन के लिए भयंकर समस्या है !
गडरा प्रधान तेजाराम कोडेचा ने कहा कि हम इस फैसले के विरूद लम्बी लङाई लङेगे क्युंकि सरकार सूशाशन का वादा कर हमे निजी हाथों मे सोप रही है ओर आनेवाले दिनो मे सरकार सारी व्यवस्थाओ को उधोगपतियो को सोपना चाहती है युवा कांग्रेस लोकसभा बाङमेर जैसलमेर के अध्यक्ष ठाकरा राम माली ने कहा का यह युवा बेरोजगारो का निवाला छीन रही है राज्य सरकार बेरोजगारो को सरकारी भर्तीयो मे जगह नही दे पा रही है उल्टे ही इन्हे निजी हाथो मे सोप रही है युवा कांग्रेस युवाओ के साथ हो रहे अत्याचार व चिकित्सा कि दुर्दशा के खिलाफ जरूरत पङने पर सङको पर उतरकर लङाई लङेगी युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा ने कहा कि यह सरकार ना आम जन कि है ना युवाओ कि है यह सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगो कि सरकार है जो यही लोग सरकार को कहते है वही फैसला राज्य सरकार करती है जो हमारे हित मे नही है किसान मोर्चा के सभा को किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण गणपत सिह भाटी सरपंच मुरारदान चारण पूर्व प्रधान गंगासिह कोटङा ने भी सम्बोधित किया ओर इस फैसले को आमजन के खिलाफ बताया इसके अलावा सभा मे शिव कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष बच्चु खान, मगला राम माली करणी दान चारण,कानासर सरपंच नगाराम चोधरी,युवा कांग्रेस शिव अध्यक्ष के के समेजा, पं सं सदस्य रऊफ राजा ,नन्द किसोर शिव यूथ महासचिव सदर खान जादम खान पंसं सदस्य बरकत खान, भभूत सिंह ,जीयण खान अकबर खान, जार मोहम्मद, अलाह बक्स, मोहम्मद खान नरेन्द्र मेघवाल भोमसिह बलाओ देरावर सिह के अलावा कइ कांग्रेस कार्यकर्ता युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सरपंच ओर मोजुज लोग उपस्थित थे मंच का संचालन गुलाम मोहम्मद नेगरङा ने किया !!
Follow on Facebook
https://www.facebook.com/Mkk9286
शनिवार, अगस्त 08, 2015
प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रो को निजी हाथों मे सोंपना जनता के स्वास्थय ओर चिकित्सा व्यवस्था के खिलाफ-कांग्रेस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें