Follow on Facebook

https://www.facebook.com/Mkk9286

शुक्रवार, अगस्त 07, 2015

पोकरण में भाजपा के भ्रस्टाचार की खुली पोल

जैसलमेर के पोकरण में निकाय चुनावों के मद्देनजर भाजपा विधायक के दबाव से अधिकारियों ने रातोंरात सांकड़ा एवं आसपास के सैकड़ों फर्जी वोटरों को पोकरण नगरपालिका सूची में शामिल कर लिया है जो कि बहुत गलत और अमान्य है। तीन दिन से कांग्रेस पार्टी के लिए और छतीस कौम के साथी फकीर परिवार के शेर शालेह मोहम्मद और अब्दुल्ला फकीर फर्जी तरीके से जोड़े गए वोटों को हटाने के लिए सत्ता के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं लेकिन बहुत ही अफसोस की बात है कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव रुपाराम धनदेव ,  उम्मेद सिंह तंवर और जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल कहीं दिखाई नहीं दिए। खैर बात हक की है ,  बात पोकरण के भविष्य की है , बात कांग्रेस की इज्जत की है इसलिए चाहे कितनी भी मुश्किलें आए पर फकीर परिवार हमेशा हर वक्त छतीस कौम के साथ खड़े रहेंगे। अब ये तो स्पष्ट हो ही गया है कि कुछ लोग अपने मतलब की राजनीति करते हैं और कुछ लोग कांग्रेस पार्टी  और गरीब जनता के लिए राजनीति करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: