किशनगंज न्यूज़ डेस्क:महाराष्ट्र के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अब बिहार चुनाव पर फोकस कर रहे है. आज असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज में चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे हैं.दरअसल ओवैसी कि नजर अब सीमांचल के अल्पसंख्यक वोटरों पर लगी है. ये इलाका सियासी महत्ता को देखते काफी अहम है.वैसे भी ओवैसी लंबे अर्से से राज्य में अपने कदम जमाना चाह रहे हैं. किशनगंज और आसपास के इलाकोंमें मुस्लिम मतदाता अच्छी संख्या में हैं. ऐसे में एआईएमआईएम को लगता है कि वह जदयू और राजद के भरोसेमंद मुस्लिम जनाधार में सेंध लगा सकेगी.माना जा रहा है कि अगर किशनगंज में उन्हें सफलता मिलती है तो इसमें कोई शक नहीं कि सीमांचल समेतपूरे बिहार का राजनीतिक समीकरण बदल जाएगा. सीमांचल क्षेत्र के किशनगंज में 70, अररिया में 42, कटिहार में 41 और पूर्णिया में 20 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं.कल वो किशनगंज पहुंचे,
3 टिप्पणियां:
AISA LAGTA HAI AWAISI BJP KO MADAD KAR RAHEIN HAIN
ha to tumko lagta hoga jaise ki mujhe tumhara comment padh kar laga ki tumhe sach aur jhootki pehchan sheekhni chahiye.......... Rizwan bhai probe the ground reality rather than think and write illogically.............
kaise lag rha hai usko proof kariye
एक टिप्पणी भेजें