Follow on Facebook

https://www.facebook.com/Mkk9286

बुधवार, जुलाई 29, 2015

अब्दुल कलाम की लोकप्रियता से बौखलाया पाकिस्तानी वैज्ञानिक । कुश ऐसा कह डाला जिसे सुनते ही हर हिंदुस्तानी का खून खोल जाये।

देश के पूर्व राष्ट्रपति और
मिसाइल मैन दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम पर
पाकिस्तान के वैज्ञानिक एक्यू खान ने आपत्तिजनक
टिप्पणी की है। एक्यू खान ने कलाम को एक मामूली
वैज्ञानिक बताया। बता दें कि खान पाकिस्तान
परमाणु अभियान के जनक माने जाते हैं।
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्यू खान ने कहा कि
भारत का मिसाइल कार्यक्रम रूस की सहायता से
विकसित किया गया था। उन्होंने कहा कि कलाम
साहब सादगी पसंद व्यक्ति और एक मामूली
वैज्ञानिक थे। खान ने यह तक कह दिया कि याद
नहीं आता कि डॉक्टर अब्दुल कलाम ने कुछ बहुत बड़ा
किया है।
यहां बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम
का सोमवार को आईआईएम शिलॉन्ग में भाषण के
दौरान हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था।

अपनी प्रतिक्रिया हमें भेजे । आप क्या कहना चाहते हो पाकिस्तानी वैज्ञानिक के बयान पर।।

कोई टिप्पणी नहीं: