Follow on Facebook

https://www.facebook.com/Mkk9286

मंगलवार, जुलाई 21, 2015

जैसलमेर के ग्रामीण क्षेत्रो में बारिश से किसानो के चेहरे खिले।।

जैसलमेर के ग्रामीण में बारिश की आश् लगाये बैठे किसानो की दुआ आखिर काबुल हो ही गई ।।। बुधवार दिन भर मौषम की अदला बदली होती रही कभी जबरदस्त गर्मी तो कभी ठंडी हवाए बाद में आंधी के साथ आई बारिश से किसानो की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।। पिछले कई अकाल की मर झेल रहे किसानो के सबर की और अखिर बारिश भी खूब हुई।।
कई किसानो का तो खेती से मोह भंग हो चूका था।।
जब पिछले दिनों बारिश हुई तब कई इलाको में सुरुआत में किसानो ने अपने खेतो में हल चला दिए। किसानो ने अपने खेतो में हल चलाये 4, 5 दिन ही हुए थे की फिर बारिश हो गई जिससे फसले फिर बर्बाद हो गई थी ।।। जिस कारन कई जगह किसानो को फिर से बुवाई करनी पड़ी ।
बुधवार शाम बारिश ठीक समय पर हुई जब किसानो की फासले खरपतवार के समय हुई जो किसानो के लिए सोने पे सुहागा साबित होगी

मारवाड़ टाइम्स का फेसबुक पेज लाइक करे एक क्लिक मे

कोई टिप्पणी नहीं: