Follow on Facebook

https://www.facebook.com/Mkk9286

बुधवार, जुलाई 08, 2015

एक ओवर में लगातार छह छक्कों के साथ बनाए 37 रन

एक और आतिशी पारी, एक ओवर में
37 रन
फटाफट क्रिकेट के आने के बाद बल्लेबाजी अब
काफी तेज हो गई है। जो काम पहले आसान
नहीं समझा जाता था अब वो आसान हो चला है।
बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और
गेंदबाजों के सारे तीर धरे के धरे रह जा रहे ‌हैं।
इंग्लैंड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच
प्रतिष्ठित एशेज सीरीज शुरू होने से
पहले ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक कारनामा
हुआ जब एक ओवर में कुल 6 छक्के लगे और 37 रन
भी बने। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए)
नेशनल चैंपियनशिप 2015-16 में यह रिकॉर्ड बना। टूर्नामेंट में
नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड (एनपीएस) और
नेशनल इंडीजेनियस स्कवॉड (एनआईएस) के
बीच खेले गए मुकाबले में परफॉर्मेंस स्कवॉड के
बल्लेबाज मार्कस स्टोनिस ने यह करिश्माई पारी
खेली।
इस मैच में स्टोनिस ने एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने के
साथ-साथ शतकीय पारी भी
खेली। उन्होंने 73 गेंदों में 121 रन बनाए जिसमें 8
चौके और 10 छक्के भी शामिल हैं। स्टोनिस
की इस पारी के दम पर
टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 296 रन बनाए
जिसके जवाब में एनआईएस की टीम
50 ओवर में 8 विकेट पर 254 रन ही बना पाया।
नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड की टीम में
बड़े खिलाड़ियों का तराशने के लिए जानी
जाती है। इस टीम से मैथ्यू वाडे,
जेम्स पैंटिसन और गुरजिंदर संधु जैसे खिलाड़ी
निकले जो इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए
खेलते रहे हैं। (फोटो- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फेसबुक वॉल
से)




कोई टिप्पणी नहीं: