Follow on Facebook

https://www.facebook.com/Mkk9286

मंगलवार, जुलाई 07, 2015

राजघराने की तोप बताती है इफ्तार का वक्त, 10 मोहल्लों तक गूंजती है आवाज।।

जयपुर. शाम के समय इफ्तार की सामग्री
तैयार कर बस यही इंतजार रहता है कि कब तोप
की आवाज आ जाए और रोजा खोला जाए।
इसी तरह तड़के 3 बजे बाद रोजेदार इस
जल्दबाजी में खाने-पीने का काम निपटाते हैं
कि कब तोप चल जाए और सहरी का वक्त खत्म हो
जाए। शहर के मोहल्ला पन्नीगरान में यह सिलसिला
जयपुर की बसाहट से जारी है।
3.5 फीट लंबी तोप, 10 मोहल्लों तक
आवाज
=============================
करीब साढ़े तीन फीट
लंबी तोप की आवाज, मोहल्ला फर्राशान,
सिलावटान, भैंसवालान, हांडीपुरा, सुभाष चौक, खवास
जी का रास्ता सहित 8-10 मोहल्ले वालों तक
पहुंचती है।
राजघराने से मिली तोप
===============
इन दिनों तोप चलाने की जिम्मेदारी मोहल्ले
के ही इकराम खां पहलवान को मिली हुई
है। उनके मुताबिक, राजघराने से मिली इस तोप को चलाने
के पन्नीगरान पंचायत के लाइसेंस है। उसी
लाइसेंस के आधार पर बारूद मिलता है।
इमाम साहब दिखाते हैं झंडी
==================
इफ्तार से करीब 15 मिनट पहले ही तोप
भर ली जाती है। इफ्तार का समय होता
है तो पन्नीगरान की मस्जिद के इमाम
साहब मस्जिद की खिड़की से
झंडी दिखाते हैं। झंडी देखते
ही तोपची तोप में आग लगाता है और गोला
दाग दिया जाता है।
इन मौकों पर चलती है तोप
=================
> सहरी व इफ्तार के समय
> ईद का चांद दिखाई देने पर
> ईद की नमाज की घोषणा के लिए,
किसी विशेष मेहमान के सम्मान म

कोई टिप्पणी नहीं: