Follow on Facebook

https://www.facebook.com/Mkk9286

बुधवार, जुलाई 08, 2015

सोनिया गांधी की इफ्तार पार्टी 13 जुलाई को।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की और से इफ्तार पार्टी का आयोजन 13 जुलाई को सूत्रों के मुताबिक, होटल अशोक में आयोजित होने वाली इफ्तार पार्टी के खास मेहमानों की लिस्ट की तैयारी में कांग्रेस हाईकमान खासी दिलचस्पी दिखा रहा है।

माना जा रहा है कि इफ्तार के दस्तरखान पर कांग्रेस जेडीयू, आरजेडी और एनसीपी के साथ मिलकर बिहार चुनाव के मद्देनजर होने वाले गठबंधन व चुनावी रणनीति पर चर्चा कर सकता है। समझा जा रहा है कि बिहार चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस इस आयोजन के पीछे कहीं न कहीं गैर एनडीए दलों के बीच आपसी एकता का संकेत भी देना चाहती है।

आगामी मॉनसून सत्र से ऐन पहले आयोजित इस पार्टी के जरिए कांग्रेस मोदी सरकार को विपक्षी एकता का भी संकेत देना चाहेगी। जीएसटी से लेकर लैंड बिल और ललित गेट कांड से लेकर व्यापम मामले तक पर सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस के लिए इफ्तार पार्टी के पीछे निहित सियासी समीकरण ज्यादा अहम माने जा रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं: