(सफी बलोच सेड़वा बाड़मेर)
गडरारोड़ से 3 किलोमीटर दूर कच्ची बस्ती में दलित छात्रा डेल्टा का घर, वहां की हालात देखकर ही अन्दाज़ा हो जाता हैं की तालीम के लिए डेल्टा के पिता महेंद्र में कितना जूनून था।घर की हालात का आलम यह था की वहां बबूल की झाड़ियों से सटा घर जरूर था"लेकिन आसपास के लोगों से जब पूछा गया की महेंद्र के बारे में बताइए ? तो हर कोई एक ही बात बोलता रह गया की महेंद्र जी के परिवार में एक वक्त का खाना न मिलें तो चलता था लेकिन शिक्षा के सिवाय एक भी दिन नही।वैसे महेंद्र खुद एक पैराटीचर था कुछ महीनों पहले ही परमानेंट हुआ हैं उनका ख्वाब था की बेटे बेटियों को पढ़ाकर अपने घर की और बच्चों की जिंदग्गी बनाऊंगा.....घर के बहार पानी का एक झर-झर अवस्था में पानी का टांका जो 1990 के करीब बना हुआ दिखाई दे रहा था,एक मकान को छोड़ बाकि घर की हालात भी दयनीय थी ऐसी हालातों के बावज़ूद भी अपनी बेटी डेल्टा को बीकानेर के नोखा में तालीम के लिए भेजा" लेकिन तालीम के बजाय जालिम लोगों के हाथों उस लड़की के साथ पहले बलात्कार होता हैं और फिर पानी की टँकी में फेंक दिया जाता हैं।पिताजी की आँख से आसूं मानों सूख से गए हों जिस दिन यह सब सुना था और माता के दिल की और दिमागी हालात से समझ सकतें हैं की वह अपनी बच्ची के लिए कितना तड़प रही हैं
कुछ दिनों पहले राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट और तमाम कांग्रेस नेताओं ने डेल्टा के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी और परिवार को ढाढ़स बंधाया था।
लेकीन कल 9:34 पर ट्विटर से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ग़ांधी ने ट्वीट कर बाड़मेर के गडरारोड़ डेल्टा के परिवार से मिलना और सांत्वना देने का प्रोग्राम रखा....11:47 पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ग़ांधी जी डेल्टा के घर पहुंचे सबसे पहले डेल्टा को श्रद्धांजलि अर्पित की फिर डेल्टा के पिताजी को ढाढ़स बंधाया और डेल्टा की माँ से बात करते हुए कहा की डेल्टा हिंदुस्तान की बेटी थी उसके लिए हम हरसंभव सड़क से संसद तक संघर्ष करेंगे और सरकार को जल्दी cbi जांच करने का और डेल्टा के साथ हुए अत्याचार दलितों पर हो रहें अत्याचारों पर भी ध्यान देने की बात कहीं और मिडिया से रूबरू होते हुए सरकार से सवाल किया डेल्टा मेघवाल हिंदुस्तान की बेटी थी, इंटेलीजेंट थी उसको मारा गया है, जिस प्रकार से रोहित को दबाया गया, यहाँ डेल्टा मेघवाल को दबाया गया है डेल्टा को इन्साफ मिलना चाहिये.....अब देखना यह हैं की सरकार क्या कदम क़दम उठाती हैं और कब तक डेल्टा के परिवार को न्याय मिलता हैं...लेकिन इसी बिच कुछ घण्टों पहले बीकानेर सांसद अर्जुन मेगवाल साहब ने यह कहकर अपने बीकानेर और समाज की लाज बचाली की पुलिस जांच कर रही हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें