Follow on Facebook

https://www.facebook.com/Mkk9286

सोमवार, जुलाई 06, 2015

सलाम हिंदुस्तान। मेरा देश महान।

यह देश की मिट्टी का असर है कि यहां हमेशा से ही
महान हस्तियां, चाचा नेहरू, मौलाना आजाद,
प्रेमचंद, झांसी की रानी, टाटा, बिरला, अंबानी,
स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल, एमएफ हुसैन, डॉ. सारा
भाई न जाने कितनी ही प्रतिभाएं आती रही हैं और
आती रहेंगी। हमारे पूर्वजों ने बड़े संघर्षों के बाद
आजादी का तोहफा हमें दिया। जिसकी सुरक्षा
हमारा परम कर्तव्य है। नैतिक, मूल्यों एवं संस्कारों
का बड़ा महत्व है।

भारत
एक कृषि प्रधान देश है 80 प्रतिशत आबादी गांवों में
रहती है। 60 प्रतिशत आबादी युवा वर्ग की है और
प्रत्येक युग एवं देश का भविष्य युवा होता है। हमारे
पास गर्व करने लायक काफी उपलब्धियां हैं। हम
हिमालय की चोटी पर पहुंचे, चांद को अपना
बनाया है, राजनीति में भी युवाओं की भागीदारी
बढ़ने लगी है। पूरी दुनिया में सबसे युवा है भारत जो
राजनीति औद्योगीकरण विज्ञान, शिक्षा,
साहित्य सृजन और कला में आगे हैं। 'ऐ मेरे प्यारे वतन तेरे
सूरज सदा जगमगाते रहें चांद-तारे यूं ही मुस्कारते रहें।'
मेरदीन खान कलर जैसलमेर

कोई टिप्पणी नहीं: