मारवाड़ टाइम्स।
गिड़ा पंचायत समिति के मठार अली चोनिया को मुस्लिम महासभा के राष्टीय अध्यक्ष हाजी सिकंदर पठान ने बाड़मेर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। मथरलि के बाड़मेर जिला अध्यक्ष बनने पर युवाओ में ख़ुशी की लहार छा गई सोशल मीडिया के जरिये बधाई सन्देश लगातार फेसबुक और व्हाटस आप पर पोस्ट हो रहे है ।। मठार अली चोनिया पिछले काफी समय से मुस्लिम महासभा से जुड़े हुए है । मुस्लिम महासभा के राष्टीय अध्यक्ष व् महासभा के संस्थापक यूनुस शैख़ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष के करीबी माने जाते है। मठार अली चोनिया ने मारवाड़ टाइम्स को बताया की समाज और देश की सेवा के लिए युवाओ को आगे आना होगा। में अपने युवा साथियो के साथ देश व् समाज की सेवा व् मुस्लिम समाज में शिक्षा के लिए जागरूक करना होगा ।
Follow on Facebook
https://www.facebook.com/Mkk9286
सोमवार, अगस्त 31, 2015
मठार अली बने मुस्लिम महासभा बाड़मेर के जिला अध्यक्ष।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें